धनबाद, फरवरी 3 -- धनबाद एनएसयूआई ने देशभर में आरएसएस बैन डे मुहिम चालू की है। इसी के तहत रविवार को धनबाद परिसदन में यह मुहिम चालू की गई और आनेवाले दिनों में विश्वविद्यालय तथा कॉलेज में जाकर छात्रों के बीच इस संदेश को मजबूती से देने का कार्य किया जाएगा ताकि छात्रों को भी आरएसएस की विचारधारा और मानसिकता के विषय में जानकारी प्राप्त हो। प्रदेश सचिव रवि पासवान ने कहा कि आरएसएस की मानसिकता हमेशा से देश विरोधी रही है। यह धर्म और संप्रदाय के नाम पर देश को तोड़ने का काम कर रहा है। मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल कृष्णा चौधरी, प्रदेश सचिव आकाश प्रमाणिक, धनबाद जिला सह प्रभारी प्रिया गुप्ता, राज रंजन सिंह, साहिल अली, सन्नी सिंह, आयुष सिंह, जयप्रकाश यादव, रौशन कुमार, श्यूम खान, सैफ अंसारी, देवांश शर्मा, शाहबाज खान, अमन अंसारी, आहान खान, अल...