अलीगढ़, अक्टूबर 27 -- पालीमुकीमपुर, संवाददाता। क्षेत्र के गांव हरनोट में खेत में पानी लगा रहे आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी को सांप ने काट लिया। आनन-फानन उन्हें अलीगढ़ के एक निजी अस्पताल में लाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। रविवार को आरएसएस के तमाम पदाधिकारियों ने उनके घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त कीं। गांव हरनोट निवासी 50 वर्षीय जितेंद्र कुमार यादव आरएसएस में सह विभाग शारीरिक शिक्षण प्रमुख के पद पर थे। शनिवार शाम को रोज की तरह वह खेत में पानी लगाने के लिए गए थे, तभी सांप ने डंस लिया। परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बाद में परिजन उनको वायगीर के पास भी लेकर गए। लेकिन, बचाया नहीं जा सका। रविवार को शव का पोस्टमार्टम हुआ। पोस्टमार्टम हाउस पर तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता जुटे रहे। इसके बाद शव गांव पहुंचा तो कोहराम मच ...