जौनपुर, जनवरी 29 -- बदलापुर। कस्बे के शाहगंज रोड पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सेवा भारती शाखा की ओर से महाकुम्भ स्नानार्थियों की सेवा के लिए मंगलवार से दो दिवसीय शिविर लगाया गया है। जिसका उद्घाटन जिला प्रचारक प्रभात ने मां भारती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि मानव की सेवा ईश्वर की सेवा है। ऐसे कार्यक्रमों में सभी को हर संभव मदद के साथ शामिल होना चाहिए। शिविर में स्नानार्थियों के लिए निःशुल्क दवा, चाय काफी, काढ़ा आदि की व्यवस्था की गई है। साथ ही साथ ठहरने व आराम करने की भी व्यवस्था है। इस मौके पर डा.अखिलेश, अशोक, सच्चिदानंद, अभिषेक, अम्बरीष सत्यवान उपस्थित रहे। मारपीट का आरोपित गिरफ्तार बदलापुर। कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को मारपीट के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। प्रभारी निरीक्षक गजानंद चौबे ने बताया क...