घाटशिला, अक्टूबर 4 -- घाटशिला। घाटशिला नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने भव्य पथ संचलन सह विजयादशमी का आयोजन शुक्रवार को किया। जिसमें सैकड़ो की संख्या में गणवेशधारी स्वयंसेवकों ने भाग लिया। संचलन टाऊन हॉल से प्रारंभ होकर पूरे घाटशिला बाजार का भ्रमण करते हुए वापस टाउन हॉल में आकर समाप्त हुआ। पूरे संचलन मार्ग में मारवाड़ी महिला समिति, सूर्य मंदिर विकास परिषद जैसे अनेक सामाजिक संगठनों ने तथा नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर संचलन का स्वागत किया। संचलन के पश्चात स्थानीय टाउन हॉल में विजयादशमी उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मंचासीन अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर तथा शास्त्र पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में जमशेदपुर विभाग के प्रचार प्रमुख ने उपस्थित स्वयंसेवकों एवं नागरिकों को संबोधित कर...