भागलपुर, सितम्बर 29 -- कहलगांव के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रामपुर मंडल के स्वयंसेवकों ने बड़े उत्साह और उमंग के साथ शताब्दी वर्ष समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत रामपुर में 60 पूर्ण गणवेशधारी स्वयंसेवकों और 200 से अधिक ग्रामीणों के साथ पथ संचलन का सफल आयोजन हुआ। इसके पूर्व दुर्गा मंदिर के प्रांगण में विधिवत शस्त्र पूजन किया गया। इसके उपरांत बौद्धिक सत्र का आयोजन हुआ। इस अवसर पर आरएसएस के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार, माधव सदाशिव गोलवालकर और भारत माता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर पथ संचलन का आयोजन हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...