अयोध्या, अक्टूबर 13 -- शुजागंज, संवाददाता। आरएसएस का शताब्दी वर्ष पूर्व होने पर शुजागंज स्थित शिव मंदिर परिसर में विजय दशमी उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रह्लाद चंद्र गुप्त ने डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार के चित्र पर माल्यापर्ण कर सनातन धर्म की परंपरा व संस्कार को अपनाने का मंत्र दिया। विभाग सह कार्यवाह बीरेंद्र जी ने डॉ. बलिराम हेडगेवार के जीवन पर प्रकाश डालते हुए आरएसएस की स्थापना व उद्देश्य पर प्रकाश डाला।इस मौके पर आलोकचंद्र यादव, संघ चालक राजेश कुमार, शिवानंद मिश्र, अनुशील सिंह, विवेक कुमार सिंह, नरेंद्र सिंह, अजय सिंह, ओम प्रकाश मिश्र, अंकित कसौधन, रानू गुप्त व अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...