उरई, जनवरी 13 -- जालौन। मकरसंक्रांति पर्व को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से नगर के केशव बस्ती क्षेत्र में खिचड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर के केशव बस्ती में आरएसएस द्वारा आयोजित खिचड़ी वितरण कार्यक्रम में संघ के स्वयंसेवकों द्वारा श्रद्धा और सेवा भाव के साथ खिचड़ी का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान एकता का भाव देखने को मिला। कार्यक्रम में आशीष सोनी ने कहा कि यह पर्व सूर्य के उत्तरायण होने का प्रतीक है, जो नई ऊर्जा, सकारात्मकता और सामाजिकता का संदेश देता है। इस तरह के सामूहिक आयोजनों से आपसी जुड़ाव बढ़ता है और नई पीढ़ी को भारतीय परंपराओं से जोड़ने का कार्य होता है। कार्यक्रम के समापन पर आयोजकों ने मौजूद लोगों का आभार व्यक्त किया और मकरसंक्रांति पर्व शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में विकास गुप्ता, हरिश्चंद्र वर्मा, मनीष सोनी, अर...