सोनभद्र, अक्टूबर 5 -- दुद्धी,हिंदुस्तान संवाद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में कस्बे के रामलीला मैदान में रविवार को पथ संचलन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान भारत माता एवं गुरुजी के साथ शस्त्र पूजन किया गया तत्पश्चात भगवा ध्वज लगा कर नमस्ते सदा वत्सले मातृ भूमि की प्रार्थना कर प्रणाम कर किया। सैकड़ों की संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं को बौद्धिक वक्ता राजीव ने आरएसएस से संबंधित महत्वपूर्ण बातों को बताया। इसी क्रम में वक्ताओं ने कहा कि एकता का अभाव था देश भक्ति का आभाव था यह देखते हुए विजय दशमी के दिन 1925 में हिंदुओं को संगठित करने के लिए अंग्रेजों के विरुद्ध इसका गठन हुआ। उन्होंने कहा कि संविधान की रक्षा और उनके नियमों का पालन करना हर भारतीय का कर्तव्य है। दो किमी का पथ संचलन रामलीला मैदान से शुरू होकर पत्त...