रामपुर, सितम्बर 29 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा विजय दशमी पर अपने शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में रविवार को भव्य पथ संचलन आयोजन किया गया। इस दौरान स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश धारण कर हाथ में डंडे लेकर नगर की सड़कों पर भारत माता और वंदे मातरम के जयकारे करते हुए निकले। स्वयंसेवकों द्वारा पथ संचलन नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से प्रारम्भ होकर मेन रोड से होते हुए नगर के मुख्य मार्गों से होकर विद्यालय परिसर में जाकर संपन्न हुआ। पथसंचलन में सेंकड़ों स्वयंसेवकों ने भाग लिया। स्वयंसेवकों ने अनुशासन और एकता का प्रदर्शन किया। पथसंचालन का नगर में विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।वही कार्यक्रम को जिला प्रचारक प्रमोद कुमार ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया।बताया कि यह पथ संचलन संघ के 100 वर्षों की राष्ट्रसेवा और हिंदू समाज की एक...