शामली, दिसम्बर 26 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से नगर में गुरु गोविंद सिंह के 4 साहिबजादों के बलिदान की स्मृति में बाल एवं शिशु पथ संचलन निकाला गया। जिसमें 5 वर्ष से 15 वर्ष की आयु के स्वयंसेवकों ने भाग लिया। पथ संचलन सरस्वती शिशु मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए निकाला गया। नगर में विभिन्न स्थानों पर नगरवासियों ने पुष्पवर्षा कर बाल पथ संचलन का स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर संघ चालक कमल सैनी ने की एवं मुख्य वक्ता के रूप में विभाग सह कार्यवाह विकास का पाथेय हुआ। उन्होंने बताया कि सन् 1704 दिसम्बर के अंतिम सप्ताह में इस्लामिक आक्रांता औरंगजेब द्वारा उसके आतंक के विरुद्ध चट्टान बनकर खड़े गुरु गोविंद सिंह के चारों साहिबजादो की नृशंस हत्या कर दी गई थी। सनातन धर्म की रक्षा हेतु बलिदान करने वाले चार साहिबज़ादो...