लखीमपुरखीरी, अप्रैल 15 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला गोला अवध प्रांत ने सोमवार की शाम पथ संचलन निकाला। इस दौरान आरएसएस के स्वयंसेवकों ने राष्ट्रवाद और सामाजिक समरसता का संदेश दिया। यह पथ संचलन क्रेन ग्रोअर्स नेहरू डिग्री कॉलेज से शुरू हुआ और राजेंद्र गिरी स्मारक स्टेडियम में समाप्त हुआ। इससे पहले शहर की मुख्य सड़कों पर भी पथ संचलन हुआ। नगर के विभिन्न स्थानों पर समाज के लोगों ने स्वयंसेवकों पर फूल बरसाकर उत्साहवर्धन किया। संचलन के पूर्व डिग्री कॉलेज में सभी स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन करते हुए सीतापुर विभाग के विभाग प्रचारक अभिषेक ने बताया कि भीमराव आंबेडकर एवं डॉक्टर केशव राव बलिराम हेडगेवार जो एक ही प्रांत के रहने वाले थे जिन्होंने समाज में समरसता लाने के लिए अथक प्रयास किया। संघ शताब्दी वर्ष मना रहा है। संघ ने 100 वर्षों में विभिन्न उतार...