भदोही, अगस्त 18 -- भदोही, संवाददाता। ्रपहुंच कर लोगों में राष्ट्रवाद, एकता का संदेश दिया जाएगा। उक्त बातें शहर के रामरायपुर स्थित एक निजी प्रतिष्ठान में संघ के पदाधिकारियों ने मीडिया से वार्ता में कही। संघ के क्षेत्र प्रचारक पूर्वी उत्तर प्रदेश सुभाष ने दावा किया कि आरएसएस की शाखा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेता जी सुभाष चंद्र बोस एवं संविधान शिल्पी भीमराव आंबेडकर भी गए हैं। कहा कि संगठन के सौ साल पूरे होने पर अक्तूबर विजयदशमी से सामाजिक समरसता, पर्यावरण, परिवारों को जोड़ने, स्वजागरण, नागिरक अनुशासन, गोष्ठी, युवा कार्यक्रम, शाखा कार्यक्रम आदि किए जाएंगे। संघ के कार्यकर्ता पूरे भारत में घर-घर जाकर लोगों से गृह संपर्क अभियान के तहत संवाद करेंगे। ताकि राष्ट्रवाद की भावना जागृति करने के साथ ही सनातन को सशक्त किया जा सके। विदेशी ताकतों ने ...