बिजनौर, अगस्त 13 -- मोहल्ला अफगानान स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का जर्जर कार्यालय प्रशासन की निगरानी में गिरा दिया गया। कार्यालय लंबे समय से बंद चल रहा था। संघ की गतिविधियां दूसरे भवन से संचालित हो रही हैं। इमारत जर्जर हो चुकी थी। सोमवार देर रात अचानक लिंटर का एक हिस्सा गिर गया था जिससे दीवारों में दरारें आ गईं। आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने एहतियातन रास्ता बंद कर प्रशासन को सूचना दी। मंगलवार को एसडीएम रितु रानी के निर्देश पर पालिका की टीम मौके पर पहुंची। सुरक्षा कारणों से इमारत को गिरा दिया गया। कार्रवाई के दौरान आसपास बैरिकेडिंग की गई। नगर पालिका अधिकारियों ने बताया कि भवन कभी भी गिर सकता था। इससे बड़ा हादसा होने की आशंका थी। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह भवन न सिर्फ संगठन के इतिहास का अहम हिस्सा था, बल्कि शहर की ...