लखीमपुरखीरी, सितम्बर 24 -- रविवार को फरधान में राष्टीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारियों द्वारा फरधान क्षेत्र के करनपुर निबहा मंडल की बैठक की गई । जिसमें संगठन के पथ प्रदर्शक हरिप्रसाद संघ सह चालक, संदीप वर्मा संघ सह कार्य विचारक के द्वारा संघ को और मजबूत व गांव-गांव तक अपनी राष्ट्रीय विचारधारा व पथ संचलन के कार्य की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही संघ के विचारों पर बारीकी से प्रकाश डाला गया। जिसमें मंडल के विभिन्न स्वयंसेवक उपस्थित रहे प्रमुख रूप से भूतपूर्व मंडल अध्यक्ष संतोष वर्मा जी ,शिशिर कुमार शुक्ला जी, अंकुश मिश्रा, अवधेश शुक्ला, सनोद शुक्ला, अनिल मिश्रा, रजनीश श्रीवास्तव, मनजीत कश्यप आदि ने पथ संचलन को पूर्ण रूप से सफल बनाने का प्रण लिया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...