सिद्धार्थ, जुलाई 27 -- डुमरियागंज। डुमरियागंज कस्बे के पीपुल्स इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में कार्यकर्ताओं की गुणवत्ता वृद्धि और संघ कार्य के विस्तार के उद्देश्य से प्रारंभिक प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया है। चार दिवसीय प्रारंभिक प्रशिक्षण वर्ग की शुरुआत शुक्रवार देर शाम भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित व पुष्पांजलि कर की गई। यह प्रशिक्षण 28 जुलाई तक चलेगा। इस अवसर पर आरएसएस के रामचंद्र, अवनीश, रमेश तिवारी, राहुल सिंह, आनंद सिंह, शिवकुमार पांडेय, सच्चिदानंद पांडेय, अमरनाथ सिंह, सौरभ पाल सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...