बलिया, जून 4 -- बलिया। गोरक्ष प्रांत के स्वयंसेवकों का संघ शिक्षा वर्ग (सामान्य) एवं घोष शिक्षा वर्ग का बीते 21 मई से चितबड़ागांव के जमुना राम मेमोरियल स्कूल में चल रहे प्रशिक्षण के क्रम में पांच जून यानि आज गुरुवार को प्रकट समारोह का आयोजन शाम को किया जायेगा। जिसके मुख्य अतिथि गाजीपुर जिले के जखनिया स्थित हथियाराम मठ के महामंडलेश्वर भवानी नंदन यति व मुख्य वक्ता आरएसएस अखिल भारतीय व्यवस्था प्रमुख मंगेशजी भेंडे होंगे। यह जानकारी देते हुए व्यवस्था प्रमुख अरुण मणि ने बताया कि प्रशिक्षण में गोरक्ष प्रान्त के विभिन्न जिलों से आये शिक्षार्थी इस वर्ग में शारीरिक, बौद्धिक एवं घोष वादन का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...