बलिया, नवम्बर 10 -- बेल्थरारोड। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी समारोह के द्वितीय चरण में नगर के केशव नगर में हर घर जनसंपर्क महाभियान का शुभारंभ हुआ। इस दौरान स्वयंसेवकों ने श्रद्धा एवं उत्साह के साथ राष्ट्रभक्ति की भावना का संचार किया। जन संपर्क महाभियान के तहत स्वयंसेवकों ने आरएसएस की गौरवशाली परंपरा, विचारधारा व राष्ट्र के प्रति समर्पण की अलख जगाई। इस दौरान घरों के द्वार पर बड़े ही सद्भावपूर्ण वातावरण में स्वयं सेवकों ने राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया। जिला संपर्क प्रमुख डॉ अमित सिंह ने कहा कि यह महाभियान नगर क्षेत्र के हर गली-मोहल्ले में समान रूप से चलाया जा रहा है। इसके तहत प्रत्येक परिवार से संपर्क कर संगठन के उद्देश्य, कार्य प्रणाली व राष्ट्र के प्रति निष्ठा के बारे में अवगत कराया जा रहा है। इस मौके पर सतीश तिवारी, डॉ आलोक गिरि, पवन...