बेगुसराय, दिसम्बर 21 -- बीहट, निज संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर चलाये जा रहे गृह संपर्क अभियान रविवार को संपन्न हो गया। कार्यक्रम के नगर संयोजक सह जिला श्रमिक कार्य प्रमुख शंभू कुमार ने बताया कि करीब दो महीने तक आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने कई टोली बनाकर पूरे बीहट नप क्षेत्र में व्यापक गृह संपन्न अभियान चलाकर लोगों को आरएसएस का शताब्दी वर्ष पत्रक देते हुए पंच परिवर्तन (सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण,कुटुम्ब प्रबोधन, स्व आधारित जीवन तथा नागरिक कर्त्तव्यबोध) को जीवनचर्या में आत्मसात करने का अनुरोध किया। अंतिम दिन सिद्धपीठ बीहट बड़ी दुर्गा मंदिर वाले मुहल्ले में कार्यकर्ताओं ने गृह संपर्क अभियान चलाया। सह संयोजक कुंदन कुमार ने बताया कि लोगों को आरएसएस के 100 वर्षो के क्रियाकलापों से अवगत कराया गया तथा आओ बनाएं समर्थ भार...