बलिया, अप्रैल 14 -- बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) बैरिया इकाई की ओर से सोमवार को समाजिक समरसता के अग्रदूत डॉ. भीमरावअंबेडकर की जयंती पर स्वयसेवकों द्वारा पूर्ण गणवेश मे समागम व पथ संचलन का आयोजन किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि सह प्रांत प्रचारक सुरजीत व कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. कमला कांत ने संयुक्त रूप से बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। पथ संचलन बैरिया तहसील से शुरू हुई, जो मैनेजर सिंह स्मारक होते हुए बीबी टोला, रानीगंज बाजार, जूनियर हाईस्कूल कोटवा के मैदान पहुंची, जहां कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मातृशक्तियों व समाज के लोगो द्वारा पुष्प वर्षा की गई। भारत माता की जय तथा कवन चले भाई कौन चले भारत मा के लाल चले का उद्घोष किया। एकल गीत मयंक व अमृत वचन डॉ. संजीत की देख-रेख में प्रस्तुत किया गया। मुख्य ...