संतकबीरनगर, अक्टूबर 13 -- संकबीरनगर, निज संवाददाता। खलीलाबाद ( समय माता नगर) के अम्बेडकर बस्ती का पथ संचलन रविवार को कूड़ी लाल रूंगटा इंटर कॉलेज से निकाला गया। जो विधियानी मोहल्ले से मटिहना प्राथमिक विद्यालय होते हुए वापस सूर्या गली से एग्रो कालोनी के‌ केशव बस्ती में समाप्त हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीराम भद्र शाखा के मुख्य शिक्षक नितिन जी ने सम्पत ले कर किया। इस कार्य में नगर प्रचार प्रमुख शिवेद्र जी एवं केशव शाखा के‌ शाखा कार्यवाह हेमंत शुक्ल ने इनका सहयोग किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बस्ती विभाग के विभाग प्रचारक ऋषि दीप जी रहे। मंच पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला संघचालक राम गोपाल जी, बस्ती प्रमुख शुभम राय, कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में डाक्टर चित्रसेन की उपस्थिति रही। विभाग प्रचारक ने कहा कि संघ 100 वर्ष की यात्रा पूर्ण कर अपने...