लखनऊ, जून 9 -- लखनऊ, संवाददाता। बीकेटी के साढ़ामऊ स्थित रामसागर मिश्रा अस्पताल में ब्लड स्टोरेज यूनिट शुरू हो गई है। यह यूनिट शुरू होने से दूसरे ब्लड बैंकों में दौड़ नहीं लगानी होगी। अस्पताल की स्टोरेज यूनिट से जरूरतमंद मरीज को खून आसानी से उपलब्ध हो सकेगा। बीकेटी रामसागर मिश्रा में महिला एवं प्रसूति समेत कई विभाग का संचालन होता है। इमरजेंसी में भी 24 घंटे इलाज मरीजों को दिया जा रहा है। अस्पताल में सिजेरियन प्रसव भी कराए जाते हैं। कई गर्भवती को ऑपरेशन से पहले खून चढ़ाने की जरूरत पड़ती है। इसके अलावा दूसरे मरीजों को भी इलाज के दौरान खून की जरूरत है। अस्पताल में स्टोरेज यूनिट न होने से तीमारदारों को खून लेने के लिए दूसरे सरकारी या निजी ब्लड बैंक जाना पड़ता था। मरीजों की सुविधा के लिए अस्पताल में 200 यूनिट क्षमता वाली ब्लड स्टोरेज यूनिट शुरू...