लखनऊ, अगस्त 30 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। बीकेटी साढ़ामऊ स्थित राम सागर मिश्र हॉस्पिटल में मरीजों को अल्ट्रासाउंड जांच के लिए प्राइवेट डायग्नोस्टिक सेंटर तक दौड़ नहीं लगानी होगी। डॉक्टर की सलाह पर हॉस्पिटल में ही अल्ट्रासाउंड जांच हो सकेगी। यह सुविधा शनिवार से शुरू कर दी गई है। हॉस्पिटल में प्रतिदिन 1000 से ज्यादा मरीज ओपीडी में आ रहे हैं। रोजाना कई मरीजों को अल्ट्रासाउंड जांच कराने की सलाह दी जाती है। मरीज को सरकारी अस्पताल रेफर किया जा रहा है। इसकी वजह से मरीजों को काफी दुश्वारियां झेलनी पड़ रही है। सीएमएस डॉ. वीके शर्मा ने बताया कि रेडियोलॉजिस्ट डॉ. कामेश मोहन गौतम मरीजों की अल्ट्रासाउंड जांच करेंगे। मशीन का पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत पंजीकरण हो गया है। डॉ. वीके शर्मा ने बताया कि अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा होने से गर्भवती महिला व पेट की...