लखनऊ, दिसम्बर 9 -- सीतापुर हाईवे पर साढ़ामऊ स्थित रामसागर मिश्र संयुक्त अस्पताल (आरएसएम) में आने वाले मरीजों के लिए काफी राहत भरी खबर है। आरएसएम में पहली बार एक वृद्ध का घुटना प्रत्यारोपण किया गया है। स्वास्थ्य विभाग लखनऊ मंडल के अपर निदेशक और ऑर्थो सर्जन डॉ. जीपी गुप्ता ने डॉक्टरों की टीम के साथ उनका हौसला बढ़ाते हुए ऑपरेशन में सहयोग किया। अस्पताल के सीएमएस डॉ. वीके शर्मा ने बताया कि अस्पताल में पहली बार घुटना प्रत्यारोपण किया गया है। अस्पताल में लगातार मरीजों की सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। सीएमएस डॉ. शर्मा ने बताया कि इटौंजा के राजापुर गांव निवासी बुजुर्ग (64) को दाएं घुटने में भीषण दर्द की शिकायत थी। करीब पांच माह से वह दर्द की वजह से चलने फिरने से लाचार हो गए थे। परिवारीजनों ने बुजुर्ग को निजी अस्पताल व हड्डी के डॉक्टरों को दिखाया, लेक...