लखनऊ, नवम्बर 28 -- लखनऊ, संवाददाता। राजाजीपुरम के आरएलबी अस्पताल में आर्थोपेडिक डॉक्टर तैनात न होने की वजह से हड्डी के ऑपरेशन बंद हो गए हैं। हड्डी से जुड़ी बीमारी, फ्रैक्चर के मरीज के पहुंचने पर आरएलबी से उसे दूसरे अस्पताल के लिए भेज दिया जा रहा है। अस्पताल प्रशासन ने एनएचएम के अफसरों को पत्र भेजकर डॉक्टर व कर्मचारी की मांग की है, जिससे अस्पताल आने वाले मरीजों को इसका लाभ मिल सके। आरएलबी अस्पताल में 100 बेड है। अस्पताल में कुछ समय पहले पुनर्नियुक्ति पर तैनात आर्थोपेडिक सर्जन की सेवाएं समय पूरा होने पर समाप्त कर दी गईं। अब अस्पताल में कोई भी आर्थोपेडिक सर्जन तैनात नहीं है। ऐसे में यहां आने वाले हड्डी के मरीजों को दूसरे सरकारी व निजी अस्पताल में इलाज के लिए जाना पड़ रहा है। हाथ, पैर, कूल्हे की हड्डी टूटने वाले मरीजों को इलाज नहीं मिल पा रहा...