लखनऊ, दिसम्बर 15 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारियों ने सोमवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। राजधानी स्थिति जीपीओ पार्क में उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अनिल दुबे सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर सरदार पटेल के सिद्धांतों पर एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आजादी के बाद बिखरे हुए भारत को एक मजबूत व अखंड राष्ट्र के रूप में संगठित करने के उनके ऐतिहासिक कार्य को याद किया गया। कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव विजय श्रीवास्तव व प्रदेश मीडिया प्रभारी मयंक त्रिवेदी भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...