मैनपुरी, अक्टूबर 11 -- मोहल्ला गाड़ीवान स्थित राष्ट्रीय लोक दल के जिला कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत सिंह के निर्देश पर नवनियुक्त प्रदेश सचिव विद्याराम यादव, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अभिषेक व सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अंगद सिंह तोमर का कार्यकर्ताओं ने शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। प्रदेश सचिव विद्याराम यादव ने कहा कि पार्टी द्वारा जो मुझे जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसमें अपना सारा श्रम व शक्ति लगाकर कार्य करेंगे। बृजक्षेत्र के उपाध्यक्ष रामप्रकाश दुबे ने कहा कि सभी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर किसानों से संपर्क करें और उन्हें पार्टी की नीतियां बताकर जोड़े। जिलाध्यक्ष राघवेंद्र दुबे ने कहा कि संगठन में सभी वर्गों के प्रतिनिधित्व का ध्यान रखा जा रहा है। 25 अक्तूबर को आरएलडी द्वारा नगर में सदभावना यात्रा निकाली जाएगी। जो जि...