बगहा, मार्च 13 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय। राम लखन सिंह यादव महाविद्यालय में विकसित भारत के विषय को लेकर युवा संसद का आयोजन 21 मार्च को होने जा रहा है। जिसकी तैयारी कॉलेज प्रशासन ने शुरू कर दी है। इसे लेकर बुधवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अभय कुमार ने बताया कि पश्चिमी एवं पूर्वी चंपारण के विद्यार्थियों के लिए यह एक सुनहरा मौका है। राष्ट्रीय पटल पर वो अपने राज्य और महाविद्यालय का नाम रौशन कर सकेंगे। चयनित विद्यार्थियों के यात्रा-भत्ते का भुगतान भी किया जाएगा। एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. शशिकांत यादव ने बताया कि विद्यार्थियों को माई भारत पोर्टल पर जाकर आवेदन करना है। इससे पहले उन्हें 'विकसित भारत हमारे लिए क्या मायने रखता है विषय पर एक मिनट का वीडियो हिंदी या अंग्रेजी में बन...