अलीगढ़, सितम्बर 28 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय अलीगढ़ में आठवें राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर सही पोषण, स्वस्थ जीवन" थीम पर आधारित श्री अन्न प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र बहादुर सिंह ने फीता काट कर किया। कुलपति ने स्वयं प्रदर्शनी का अवलोकन किया। छात्राओं द्वारा निर्मित विभिन्न मोटे अनाज के व्यंजनों का स्वाद लेकर उनकी सराहना की। उन्होंने छात्राओं की प्रतिभा और नवाचार की खुलकर प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां न केवल विद्यार्थियों के कौशल को बढ़ाती हैं, बल्कि स्वस्थ और संतुलित जीवनशैली की ओर भी प्रेरित करती हैं। गृह विज्ञान विभाग की छात्राओं, टीकाराम कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने मिलकर अपने पाक-कौशल का शानदार प्रदर्शन क...