अलीगढ़, सितम्बर 11 -- अलीगढ़ । राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय अलीगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा सोमवार एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर में किया गया। कार्यक्रम की नोडल अधिकारी प्रोफेसर नीता वार्ष्णेय ने बताया कि छात्राओं को एनीमिया से बचने के लिए उपयुक्त खाद्य पदार्थ के बारे में बताया गया। शिविर में 125 छात्राओं का निशुल्क हीमोग्लोबिन परीक्षण किया गया। 65 शिक्षक शिक्षिकाओं तथा कर्मचारियों का निशुल्क ब्लड शुगर टेस्ट और बीपी टेस्ट किया गया। इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक धीरेंद्र कुमार, उप कुल सचिव पवन कुमार, डॉ. केशव शर्मा, डॉ. तहसील मंडल डीआर सुरभी गुप्ता, डॉ. अच्छेलाल, डॉ. मनीष गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...