अलीगढ़, नवम्बर 28 -- अलीगढ़ । राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग द्वारा वस्तु एवं सेवा कर विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में कुलपति प्रो. नरेंद्र बहादुर सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए जीएसटी जैसे आधुनिक कर विषयों को गंभीरता से समझने पर बल दिया। डॉ. अरुण कुमार सिंह ने जीएसटी की प्रासंगिकता, कार्यशाला के महत्व पर प्रकाश डाला। मुख्य सत्र में सीए विवेक वार्ष्णेय ने छात्रों को जीएसटी का परिचय, भारत में कर सुधार, जीएसटी दस्तावेज़ीकरण, पंजीकरण प्रक्रिया और रिटर्न फाइलिंग जैसे महत्वपूर्ण विषयों की व्यावहारिक एवं विस्तृत जानकारी प्रदान की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...