अलीगढ़, अगस्त 13 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में कृषि विज्ञान संकाय के स्नातक विद्यार्थियों के लिए तीन दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विजेंद्र सिंह एवं डॉ. सफ़दर कैसर हाशमी द्वारा किया गया। उद्घाटन सत्र की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन धीरेंद्र कुमार परीक्षा नियंत्रक द्वारा किया गया। डॉ. विजेंद्र सिंह ने विश्वविद्यालय के इतिहास, महत्ता, स्थापना के उद्देश्य और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजा महेंद्र प्रताप सिंह के योगदान पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर कृषि शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए प्रेरित किया। डॉ. सफ़दर कैसर हाशमी, डॉ. जूहैब ने स्नातक कृषि पाठ्यक्रम एवं नई शिक्षा नीति की विशेषताओं को स्पष्ट करते हुए वि...