अलीगढ़, दिसम्बर 10 -- अलीगढ़। भारतीय विश्वविद्यालय संघ नई दिल्ली द्वारा आयोजित नॉर्थ जोन अंतर विश्वविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन केन्द्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़, हरियाणा में 9 दिसंबर से 12 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है। प्रथम दिन में राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय का मैच इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज के साथ खेल खेला गया, जिसे 3-0 के सेट के साथ राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, अलीगढ़ ने जीत लिया। मैच का स्कोर 25-19, 25-12 और 25-14 रहा। मैच में प्लेइंग सिक्स में निशांत, प्रशांत, प्रदीप, यशवीर, शिवम्, अंशुल की विशेष भूमिका रही। विजेता टीम को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र बहादुर सिंह ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...