बांका, फरवरी 8 -- बांका। एक संवाददाता बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, पटना के सौजन्य से बांका के आरएमके मैदान में शुरूवार से खादी मेला/प्रदर्शनी सह उद्यमी बाजार का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम अंशुल कुमार द्वारा फीता काट कर किया गया। यह मेला दिनांक 07.02.2025 से 19.02.2025 तक आरएमके हाई स्कूल ग्राउंड, बांका में किया गया है । खादी मेला / प्रदर्शनी का आयोजन हेतु लगभग 120 (एक सौ बीस) स्टॉल का निर्माण किया गया है, जिसमें खादी / हैण्डलूम एवं हैण्डीक्राफ्ट, हस्तशिल्प, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना/पीएमईजीपी/ जीविका समूह एवं अन्य का स्टॉल लगाया गया है। खादी मेला/प्रदर्शनी सह उद्यमी बाजार में आकर खादी वस्त्रों की बिक्री पर छूट का लाभ उठा सकते हैं। खादी / हैण्डलूम एवं हैण्डीक्राफ्ट के 80 संस्थाओं द्वारा बिहार के उत्पादित अपने उत्कृष्...