जमशेदपुर, सितम्बर 28 -- जमशेदपुर। आरएमएस बालीचेला हाईस्कूल के प्रांगण में दुर्गापूजा पर कन्या पूजन का आयोजन किया गया। यह परंपरा 10 वर्ष से नियमित रूप से निभाई जा रही है। इस वर्ष भी स्कूल की ट्रस्टी महिला मंडल द्वारा 90 छात्राओं को 500 रुपये दिया गया। साथ ही खाने की सामग्री, गिफ्ट और कॉपी-पेंसिल भी प्रदान की गई।कार्यक्रम में स्कूल की प्रधानाध्यापिका प्रतिमा सिन्हा, ट्रस्टी महिला मंडल की सदस्य कुमुद अग्रवाल, डॉ. रेणुका चौधरी, ऋचा अग्रवाल, शशि गाडियां, शकुन बाजाज, सुकून झुनझुनवाला, मंजू शावा, गीता अग्रवाल, पूनम वर्मा और वंदना जैन के साथ-साथ सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं और बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में छात्राओं का उत्साह और भागीदारी सराहनीय रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...