सोनभद्र, अगस्त 18 -- अनपरा,संवाददाता। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने नियामक आयोग से मांग की है कि पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के लिए आरएफपी डॉक्यूमेंट को मंजूरी न दें । आगाह किया कि निजी घरानों की मिली भगत से तैयार आरएफपी डॉक्यूमेंट निरस्त नही हुआ तो मजबूरन बिजली कर्मी नियामक आयो कार्यालय पर मौन प्रदर्शन का बाध्य होंगे। आरोप लगाया कि आरएफपी डॉक्यूमेंट निजीकरण की आड़ में एक बड़ा घोटाला है। आरएफपी डॉक्यूमेंट पॉवर कारपोरेशन के अध्यक्ष और निदेशक वित्त निधि नारंग ने कुछ चुनिंदा निजी घरानों की मदद करने के लिए उनके साथ मिलीभगत में तैयार किया है। आरएफपी डॉक्यूमेंट के अनुसार पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम की एक लाख करोड रुपए की परिसंपत्तियों को बेचने के लिए रिजर्व प्राइस मात्र 6500 करोड रुपए निर्धारि...