रुद्रपुर, सितम्बर 21 -- रुद्रपुर। क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला (आरएफएसएल) रुद्रपुर में शनिवार को निदेशक व एडीजी अमित सिन्हा ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने हाल ही में स्थापित डीएनए, बायोलॉजी और सेरोलॉजी अनुभागों का जायजा लिया। इस मौके पर वैज्ञानिक अधिकारी हेमंत कुमार ने लैब का भ्रमण कराया, जबकि वैज्ञानिक अधिकारी भूपेन्द्र सिंह और सोनी ने डीएनए अनुभाग की कार्यप्रणाली की जानकारी दी। निदेशक ने प्रयोगशाला की कार्यप्रणाली में और सुधार लाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक उत्तम नेगी एवं पंतनगर से संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...