प्रयागराज, फरवरी 26 -- मेला क्षेत्र के सेक्टर चार में 101 द्रुत्त कार्य बल के शिविर में बुधवार को महाशिवरात्री व अंतिम स्नान पर्व के मौके पर विशाल भंडारा हुआ। संगम में स्नान करने आए श्रद्धालुओं के लिए उपमहानिरीक्षक रेंज 3 आरएएफ विजय घोष और वाहिनी के कमांडेंट मनोज कुमार गौतम के नेतृत्व में आयोजन किया गया। इसके पहले उपमहानिरीक्षक व कमांडेंट ने माता अन्नपूर्णा देवी का विधि विधान से पूजन किया। श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। भंडारे में 101 कावा अध्यक्षा प्रीति गौतम व द्वितीय कमान अधिकारी हरिओम सागर, पुनर्वसु तिवारी, अशोक कुमार, मुख्य चिकित्सीय अधिकारी, उप कमांडेंट यज्ञ कुमार सिंह, राम चन्द्र राम, संजीव कुमार समेत जवान और उनका परिवार भी उपस्थित रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...