प्रयागराज, नवम्बर 14 -- फाफामऊ। आरएएफ परिसर में शुक्रवार को वाहिनी के कमांडेंट मनीष कुमार भारती के दिशा-निर्देशन में आरएएफ मोंटेसरी स्कूल में धूमधाम से बाल दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम क्षेत्रीय कावा उपाध्यक्ष 101 आरएएफ मोनिषा सागर एवं अन्य कावा सदस्य का स्कूल के बच्चों ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इसके बाद बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यकम की मनोरंजक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अंत में उप कमांडेंट नितिन कुमार ने बच्चों को पुरस्कृत किया। इसी तरह गद्दोपुर स्थित देव प्रयाग ग्रुप्स ऑफ स्कूल में बाल मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डायरेक्टर रमेश कौल, प्रधानाचार्या गोल्डेन कौल आदि उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...