प्रयागराज, अगस्त 7 -- शांतिपुरम स्थित 101 आरएएफ कैंप परिसर में गुरुवार को लायंस क्लब की ओर से रक्षाबंधन कार्यकम का आयोजन हुआ। क्लब की महिलाओं ने अधिकारियों और जवानों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा। उनके साहस, समर्पण एवं सेवा को नमन किया। लायंस क्लब की ओर से मिठाई भी बांटी गई। कार्यक्रम में आरएएफ के द्वितीय कमान अधिकारी हरिओम सागर ने लायंस क्लब का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से जवानों का मनोबल बढ़ता है। समाज में सुरक्षा बलों के प्रति सम्मान और आत्मीयता की भावना मजबूत होती है। उक्त अवसर पर उप कमांडेंट नितिन कुमार, यज्ञ कुमार सिंह, सहायक कमांडेंट सुमन पाल, अवधेश कुमार समेत अधिकारी व महिला कार्मिक भी उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...