मेरठ, अगस्त 12 -- फोटो.... मेरठ। वेदव्यासपुरी स्थित आरएएफ 108 बटालियन कैंप में आरएएफ के कमांडेंट डीएस बिष्ट की अगुवाई में हर घर तिरंगा अभियान के तहत मंगलवार को तिरंगा बाइक रैली निकाली। रैली में आरएएफ के कमांडेंट और अन्य अधिकारियों के अलावा अधीनस्थ अधिकारी एवं पुरुष व महिला कर्मियों ने हिस्सा लिया। मॉन्टेसरी स्कूल कावा 108 द्रुत कार्य बल के नन्हें बच्चों एवं स्थानीय स्कूल प्राथमिक विद्यालय पुट्ठा के छात्रों ने हाथ में तिरंगा लेकर भारत माता के जयकारों के साथ पैदल मार्च निकाला। गजेन्द्र बहादुर सिंह द्वित्तीय कमान अधिकारी, जितेन्द्र कुमार राय उप कमांडेंट, एसए अहमद उप कमांडेंट, डॉ. के गौरी वमशा कुमारी उप कमांडेंट व वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी व अन्य अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानों के साथ महिला कर्मियों ने तिरंगा रैली में भाग लिया।

हिंदी...