लातेहार, अगस्त 19 -- चंदवा, प्रतिनिधि। रांची-चतरा मुख्य मार्ग पर स्थित अलौदिया पंचायत के हरैया मोड़ से अलौदिया, जरमा, सरलाही, कैलाखाड़ होते अंबा खोलखा एनएच 39 तक सड़क निर्माण होना है। जिसको लेकर आरईओ विभाग की टीम के द्वारा मापी की प्रक्रिया की पूरी कर ली है। सड़क मापी होने से ग्रामीणों में खुशी देखी जा रही है। बताते चले कि वर्तमान में हरैया मोड़ से अलौदिया होते अम्बा खोलका तक ग्रामीण पथ की स्थिति काफी दयनीय है। सड़क खराब होने के कारण ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उक्त समस्या को ग्रामीणों के द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन से गुहार लगाई गई थी। भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि विधायक प्रकाश राम के समक्ष ग्रामीणों ने उक्त समस्या को रखा था, जिसके बाद विधायक ने पहल करते हुए पथ की समस्...