गिरडीह, सितम्बर 9 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। शहर के एक होटल में इलेक्ट्रिक तार व अन्य बिजली उपकरण बनाने वाली कम्पनी आर आर काबेल का एक डीलर मीट सम्पन्न हुआ। इस दौरान शहर और अगल बगल के दुकानदारों को बाहर से आए कम्पनी के अधिकारियों ने कम्पनी के बारे में जानकारी दी और लक्ष्य भी बताया। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि पिछले छह माह में कम्पनी ने पचास से ज्यादा एसकेयू लांच किए हैं। यह भी बताया कि इस दौरान कम्पनी ने 35 प्रतिशत से ज्यादा का ग्रोथ प्राप्त किया है। साथ ही गिरिडीह के विक्रेता साथियों ने भी 85 प्रतिशत तक का ग्रोथ हासिल किया है। इसी तरह कम्पनी आगे भी कैसे तरक्की करती रहे इसपर लोगों ने अपनी राय रखी। स्थानीय डीलरों ने भी बाहर से आए कम्पनी के अधिकारियों को भरोसा दिलाया कि वे कम्पनी के हर कदम के साथ हैं। इस दौरान मुख्य तौर पर बिहार झारखण्ड के क...