भागलपुर, फरवरी 10 -- उच्च विद्यालय मथुरापुर के खेल मैदान में चल रहे एसपीएल टी 20 सीजन फोर क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार को फाइनल मैच ड्रीम इलेवन कहलगांव और आरआर इलेवन एकचारी की टीम के बीच खेला गया। जिसमें आरआर इलेवन की टीम ने पांच विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल में विजेता बनी। टॉस जीतकर आरआर इलेवन की टीम ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ड्रीम इलेवन की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 257 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए आरआर इलेवन की टीम ने 18.3 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। मैन ऑफ द मैच का खिताब आयुष को दिया गया और मैन ऑफ द सीरीज का खिताब आरआर इलेवन के खिलाड़ी बंधन को दिया गया। फाइनल के मुख्य अतिथि पूर्व मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष जैनेंद्र कुमार उर्फ पिंटू, पूर्व मुखिया जयना...