कानपुर, दिसम्बर 8 -- सरवनखेड़ा। सरवनखेड़ा ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में लाखों के बजट से आरआरसी सेंटर बनाए गए हुए। इन्हें तैयार हुए लगभग एक साल बीत चुका है। मगर इनका संचालन शुरू नहीं हो पाया है। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अभियान के तहत लाखों रुपए की लागत से सरवनखेड़ा ब्लॉक में बने आरआरसी सेंटर शोपीस साबित हो रहे हैं। आरआरसी सेंटर बनाने का उद्देश्य गांवों से निकलने वाले सूखा-गीला कचरा को सेंटर में अलग-अलग कर गीले कूड़े को इकठ्ठा कर उसका डिस्पोजल कर खाद बनाकर बिक्री से पंचायत की आय बढ़ाना था। सरवनखेड़ा ब्लॉक के अधिकांश गांवों में आरआरसी सेंटर पर ताला लटक रहा है। सरवनखेड़ा ब्लॉक के नहोली गांव में में लाखों रूपये से बना आरआरसी सेंटर सचिव और ग्राम प्रधान को लापरवाही से निष्प्रयोज्य पड़ा हुआ है। केंद्र का संचालन नहीं होने से गांव की गलियों में कूड़े ...