प्रयागराज, अप्रैल 22 -- प्रयागराज। आरआरबी स्कूल करछना के छात्रों ने एक्वा एग्रो डेली प्राइवेट लिमिटेड का औद्योगिकी भ्रमण किया। इस दौरान कक्षा 7 से 12 तक 300 छात्र और 12 शिक्षक मौजूद रहे। छात्रों को बेहतर अनुभव देने के लिए उन्हें 10 टीमों में बांट दिया गया। कंपनी की क्वालिटी मैनेजर सरोज और प्रोडक्शन टीम के सदस्यों ने विद्यार्थियों को उत्पादन प्रक्रिया से जुड़ी जानकारियां दीं। कंपनी के एवीपी सेल्स उपकार शर्मा, एचआर मैनेजर पवन शुक्ल ने गेहूं से बनने वाले उत्पाद, सब्जी मसाला के बारे में विस्तार से बताया। कंपनी के सीईओ अभिषेक गुप्ता ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...