संभल, नवम्बर 15 -- फोटो - 10 सीता आश्रम रोड स्थित आरआरके. स्कूल में शनिवार को दो दिवसीय बाल दिवस कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान विभिन्न मनोरंजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। नन्हे मुन्ने बच्चों को रेलवे ट्रेनिंग कॉलेज का भ्रमण कराया गया। बाल दिवस पर नर्सरी के बच्चों को उनके पसंदीदा ब्रेकफास्ट और लंच का आनंद स्कूल के मैदान में कराया गया। जिसका नौनिहालों नें भरपूर आनंद उठाया। कक्षा एलकेजी,यूकेजी,फर्स्ट एवं सेकेंड क्लास के बच्चों की एक पिकनिक का आयोजन भारत के जेडआरटीआई के परिसर में पर्यावरण और शैक्षणिक उदेश्य से किया गया। जिसमें बच्चों को मनोरंजन कराएं जाने के साथ-साथ बिभिन्न प्रकार की जानकारियां भी दी गयीं। इसके अलावा कक्षा तीन, चार एवं पांच तक के विद्यार्थियों को यह दिन यादगार बनाने के लिए मोटिवेशनल फिल्म स्कूल में दिखाई गयीं।...