पटना, जून 6 -- बिहार में ग्रामीण अवरसंरचना विकास निधि (आरआईडीएफ) के अंतर्गत सड़कों और पुलों के निर्माण कार्यों को तेजी से क्रियान्वित किया जा रहा है। इस योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में 991 करोड़ का बजट निर्धारित है। विभाग ने इस योजना के तहत 2024 ग्रामीण सड़कों जिसकी लंबाई 5250.62 किमी है और 1211 पुलों के निर्माण कार्य को प्रशासनिक स्वीकृति दी थी। इनमें से अब तक 1843 सड़कों जिसकी लंबाई 4818.36 किमी है और 852 पुलों का कार्य पूरा कर लिया गया है। विभाग की ओर से दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार पटना प्रमंडल के अंतर्गत 542 सड़कों और 191 पुलों की स्वीकृति दी गई थी। इनमें अब तक 493 सड़कों और 159 पुलों का निर्माण कार्य पूरा हो गया। तिरहुत प्रमंडल में 301 सड़कों और 210 पुलों की स्वीकृति दी गई, जिनमें से 266 सड़कों और 152 पुलों का कार्य पूरा ह...