गाज़ियाबाद, दिसम्बर 9 -- गाजियाबाद। सीबीआई ने क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में तैनात रहे वरिष्ठ पासपोर्ट अधीक्षक दीपक चंद्रा को आय से अधिक संपत्ति के मामले में मुंबई से गिरफ्तार किया है। मंगलवार को उन्हें सीबीआई अदालत गाजियाबाद में पेश किया गया। सीबीआई ने पूछताछ के लिए तीन दिन की मांगी रिमांड को अदालत ने मंजूर कर लिया। सीबीआई से मिली जानकारी के अनुसार मामला वर्ष 2018 से 2024 के बीच है। सीबीआई के मुताबिक दीपक चंद्रा 30 जुलाई 2018 से गाजियाबाद क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे। उन्होंने इस दौरान पासपोर्ट अधीक्षक, सहायक पासपोर्ट अधीक्षक और वरिष्ठ पासपोर्ट अधीक्षक के रूप में सेवाएं दे रहे थे। सीबीआई के मुताबिक दीपक चंद्रा ने गलत तरीके से 1.43 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित की। इसी शिकायत के आधार पर उनके खिलाफ रिपोर्ट द...