गौरीगंज, फरवरी 26 -- अमेठी। आय प्रमाण पत्र बनवाने में आ रही परेशानी से आजिज छात्र आरटीई में आवेदन करने से किनारा कर रहे हैं। जिससे प्राइवेट विद्यालयों में गरीब छात्रों के पढ़ने का सपना पूरा होता नहीं दिख रहा है। अभिभावक आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जब आनलाइन आवेदन करता है तो राजस्व कर्मचारी से बिना मिले रिपोर्ट नहीं लगती है। जब अभिभावक संबंधित राजस्व कर्मी से नहीं मिलते तो उनकी रिपोर्ट मानक से अधिक लगा दी जाती है। महेश कुमार व महेंद्र ने बताया उनके पास जमीन नहीं है। मजदूरी करके पेट पालते हैं। लेकिन उसकी वार्षिक आय एक‌ लाख रुपए दिखा दी गई। जिससे प्राइवेट स्कूल में पढ़ने की उसके बच्चे की‌ इच्छा पूरी नहीं हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...