कोटद्वार, अगस्त 20 -- नगर निगम के पार्षदों ने राशन कार्ड को अपडेट करवाने के लिए आय प्रमाण पत्र की बाध्यता को समाप्त करने की मांग की है। कहा कि वर्तमान में लोगों का पूरा दिन आय प्रमाण पत्र बनाने की लाइन में ही बीत रहा है। जनता के हित को देखते हुए आय प्रमाण पत्र की बाध्यता को समाप्त किया जाना चाहिए। बुधवार को पार्षदों ने तहसील परिसर में पहुंचकर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी उमेश चंद्र पांथरी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान में राशन कार्ड के सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में उपभोक्ताओं से आय प्रमाण पत्र के साथ ही अन्य दस्तावेज मांगें गए हैं। आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लोगों को ई-डिस्ट्रिक में आकर लाइन लगानी पड़ रही है। जिससे उनका समय बर्बाद हो रहा है। जनहित में राशन कार्ड बनवाने के लिए आय प्रमाण पत्र की अनिवार्यता को समाप्त...